फोटो – 02 पुस्तकालय का उद्घाटन करते विस अध्यक्ष एवं कुलपति, 03 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज नाला में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सौर ऊर्जा यंत्र एवं नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास को नयी दिशा देने का कार्य किया. कार्यक्रम में सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की कुलपति प्रो. डॉ कुनुल कांदिर, डीएसडब्ल्यू डॉ ज्ञानेंद्र यादव, फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास उपस्थित रहे. विस अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई सौगात नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि होने के नाते दायित्व है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. एक समय था जब सातवीं कक्षा पास करने के बाद ही आगे की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों को गंभीर चिंता करनी पड़ती थी, लेकिन अब हालात बदले हैं. उन्होंने दावा किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा संस्थानों में किसी भी कमी को नहीं रहने दिया जायेगा और जल्द ही आइटीआइ कॉलेज की स्थापना भी की जायेगी. उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर दास को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर पुस्तकालय के लिए दो लाख रुपये पुस्तक खरीदने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गरीब और मेधावी छात्रों को पुस्तकों के लिए भटकना न पड़े. सौर ऊर्जा यंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि इससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छात्रों को दिए जा रहे 15-15 लाख रुपये तक के कम ब्याज वाले शिक्षा ऋण की जानकारी दी. छात्र-छात्राओं से इसका लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ कुनुल कांदिर ने कहा कि समृद्ध पुस्तकालय और सौर ऊर्जा व्यवस्था इस महाविद्यालय की आवश्यकता थी. यह न केवल कॉलेज बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है. यह पुस्तकालय छात्रों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देने की बात कही. डीएसडब्ल्यू डॉ ज्ञानेंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर छात्राओं के लिए पढ़ाई की सुविधाएं सीमित होती है. यह पुस्तकालय पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएगा और मोबाइल पर अनावश्यक खर्च भी बचेगा. गरीब बच्चों के लिए विद्या ही सबसे बड़ा हथियार है. कार्यक्रम में बृजनंदन ठाकुर, डॉ राजीव कुमार, डॉ राजीव रंजन शर्मा, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ अवइस सत्तार, डॉ दीनानाथ कुमार, परेश यादव, अशोक महतो सहित शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

