जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से करमाटांड़ प्रखंड के फुकबंदी गांव में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी, देवश्री मुर्मू ने लोगों को डालसा से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं झालसा के तहत नशा मुक्त भारत, बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रताड़ना, पीएम किसान योजना, अबुआ आवास, शिक्षा के प्रति जागरुकता आदि के बारे जानकारी दी. मौके पर जियोती सोरेन, परी हेंब्रम, मालोती टुडू, अनिता मरांडी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

