कुंडहित. लायकापुर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका चयन को लेकर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. बीडीओ ने उपस्थित उम्मीदवारों एवं ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. लायकापुर गांव के पहाड़िया टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की. शैक्षणिक अंकों एवं जाति बहुलता के आधार पर सेविका पद के लिए ललिता पुजहर का चयन किया गया. वहीं सहायिका चयन निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार नहीं मिलने से नहीं हो सका. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, जिला परिषद सदस्य वंदना खां, मुखिया सूरजमुखी हेंब्रम, शिक्षक राखी धर, पर्यवेक्षिका निर्मला हेम्ब्रम, लता किरण किस्कू, एएनएम नवमी मरांडी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है