प्रतिनिधि, नाला. चकनयापाड़ा पंचायत में वित्तीय समावेशन एवं पुनः केवाईसी शिविर लगाया गया. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक, झारखंड के निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह मौजूद रहे. उन्होंने बैंक पदाधिकारियों व बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) पर पुनः केवाईसी संबंधी प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिविर एवं बैंक शाखा व बीसी नेटवर्क के जरिये पुनः केवाईसी की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने और कृषिकर्म के समय में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविरों का आयोजन करने का आह्वान किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक ने यह रेखांकित किया कि वित्तीय समावेशन का आशय व लक्ष्य है कि देश के हर नागरिकों तक बैंकों के माध्यम से वित्तीय सेवायें पहुंचे. कहा कि यह वित्तीय एवं साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक बुनियादी जानकारी व सजगता भी प्रदान करता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया की जानकारी भी दी. शिविर में 800 से अधिक खातों का पुनः केवाईसी सफलतापूर्वक संपन्न कराया. 110 ग्राहकों ने बीमा योजनाओं में अपना नाम दर्ज कराया. मौके पर अनामिका शर्मा, उप महाप्रबंधक, आरपीआइ, रांची, विजय कुमार, उप महाप्रबंधक, एसबीआइ, चकनयापाड़ा मुखिया दुखी मुर्मू सहित कुल 07 बैंकिंग प्रतिनिधि, सीएफएल सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

