प्रतिनिधि, जामताड़ा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी संघ जामताड़ा की ओर से तृतीय जिला हॉकी चैंपियनशिप-2025 का आयोजन संत जोसेफ स्कूल मैदान में किया गया. इसमें जिले भर से बालक वर्ग की 8 व बालिका वर्ग की 7 टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 230 खिलाड़ी इस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने उतरे. कार्यक्रम की शुरुआत में खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया, जामताड़ा हॉकी संघ के रंजीत राय व अतिथि सुजाता सिंह मौजूद रहीं. हॉकी जामताड़ा के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि हॉकी को जिले में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. सचिव डॉ भास्कर ने कहा जामताड़ा ही संथाल परगना का ऐसा जिला है, जहां इतने बड़े पैमाने पर खिलाड़ी एक मंच पर हॉकी खेल रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्ष फादर जोसेफ तपन ने किया. मंच संचालन रौनक राज ने किया. मौके पर कोच अरविंद, नितेश, सोमनाथ, सफी मेहता, परिणीता सिंह, सोनू मलिक, नितेश सेन, नंदन सिंह आदि मौजूद थे. विजेता टीमों की सूची : अंडर-17 गर्ल्स में प्रथम स्थान केजीबीवी जामताड़ा, द्वितीय स्थान जेबीएवी करमाटांड़, तृतीय स्थान गर्ल्स हाइस्कूल, जामताड़ा रहे. अंडर-17 बालक में प्रथम स्थान आरके प्लस टू नारायणपुर, द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ जामताड़ा व तृतीय स्थान जेबीसी प्लस टू हाइस्कूल, जामताड़ा रहे. अंडर-19 बालक में प्रथम स्थान आरजीआरजी प्लस हाइ स्कूल करमाटांड़, द्वितीय स्थान आरके प्लस टू स्कूल मिहिजाम रहे. अंडर-19 बालिका में प्रथम स्थान केजीबीवी, जामताड़ा, द्वितीय स्थान आरजीआरजी प्लस हाइस्कूल, करमाटांड़ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

