जामताड़ा. स्वच्छ हरित विद्यालय के तहत जिले के विद्यालयों का राज्य स्तरीय टीम का निरीक्षण प्रस्तावित है. इसे लेकर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य, उच्च एवं प्लस-2 विद्यालयों, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी है. कहा कि राज्य स्तरीय निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय अपने परिसरों को पूर्ण रूप से स्वच्छ, सुरक्षित एवं हरित बनाएं. विद्यालय परिसर, कक्षाएँ, बरामदे, रसोईघर, पुस्तकालय एवं खेल मैदान की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें. विद्यालयों में उपलब्ध शौचालयों की साफ-सफाई, मरम्मत और निरंतर उपयोग सुनिश्चित की जाय. विद्यालय परिसर में स्थापित हैंड वॉश यूनिट को दुरुस्त रखना है. पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

