फोटो – 05 बैठक करते समिति के अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि जामताड़ा गांधी मैदान में 19 फरवरी से श्री रामकथा का आयोजन होना है. इसकी तैयारी को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन ने बैठक की. संचालन नित्य गोपाल सिंह ने किया. मौके पर आयोजन समिति के संयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के परिवेश में प्रभु राम की महिमा घर-घर तक पहुंचे. खासतौर पर युवा वर्ग इस कथाओं को आत्मसात करे. इसकी हम लोग तैयारी कर रहे हैं. कहा आज युवा वर्गों में तेजी से भटकाव हुआ है, उस भटकाव को रोकते हुए उनको अपनी सभ्यता और संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से यह राम कथा जामताड़ा का आयोजन किया जा रहा है. वृंदावन के कथावाचक श्री श्री अंकित महाराज जी कथा सुनायेंगें. बताया कि 19 फरवरी की सुबह 7 बजे से यज्ञ मैदान से लेकर जामताड़ा बजरंगबली मंदिर होते हुए गांधी मैदान तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. मौके पर ओम शर्मा, संजीव दुबे, बाबू सेन, सोना मिश्रा, प्रह्लाद दास, आकाश साव, मिथुन गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, जगरनाथ पंडित, पिंटू यादव, प्रभु मंडल, कुंदन सिंह, प्रियंका पॉल, सुजीत मित्रा, शिबू परशुरामका, झंटू चांद, मिठू भंडारी, सपन यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है