जामताड़ा. बुधुडीह गांव में काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर सहाना तालाब तक गयी, जहां से पवित्र जल भरकर लाईं. माता काली मंदिर पहुंचीं. इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में काली मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित भरत पांडे, विनोद पांडे, पोरेश पांडे, धनंजय पांडे और परिमल पांडे ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता काली की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. भक्तों ने देवी की आराधना करते हुए भजन-कीर्तन किया. रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्याम म्यूजिकल ग्रुप, अजय मंडल और ममता गोराय ने अपने सुमधुर प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है