फोटो- 08 जस्ट ट्रांजिशन यात्रा में शामिल लोग प्रतिनिधि, फतेहपुर. झारखंड में सिदो-कान्हू की भूमि से शुरू हुई जस्ट ट्रांजिशन यात्रा गुरुवार को फतेहपुर पहुंची. भोगनाडीह से शुरू हुई यह यात्रा काठीकुंड होते हुए अंगुठिया मोड़ से संवाद कार्यालय तक पहुंची, जिसके बाद फतेहपुर पंचायत सभागार में सभा हुई. सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क के बैनर तले आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य हरित और समावेशी विकास को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे आसपास के पर्यावरण के लिए लोगों को खुद की सचेत होना होगा और उसे बचाने के प्रयास करने होंगे. यात्रा के सार्थियों ने कहा कि जल, जंगल, जमीन ही हमारा साझा भविष्य है. इनका संरक्षण भविष्य का संरक्षण है. संवाद संस्था के घनश्याम ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता के बारे में बताया. कहा कि हाल ही में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ. यह पर्यावरण के साथ हो रही छेड़छाड़ का ही नतीजा है, जिसे समय रहते समझने की जरूरत है. बताया कि यह यात्रा 5 नवंबर से शुरू हुई है और 12 नवंबर तक भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु तक जायेगी. मौके पर शेखर, घनश्याम, वनवासी विकास आश्रम जामताड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता शांति गोपाल महतो, मनोरंजन कुंवर, खूशबू, राखी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

