जामताड़ा. अंतर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ गिविंग डे के अवसर पर जामताड़ा जिले में सम्मान समारोह एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल को ‘आर्ट ऑफ गिविंग’ संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, साइबर क्राइम की रोकथाम और सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया. साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियानों में भी उनकी अगुवाई में कई बड़ी सफलताएं मिली है. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा जामताड़ा नगर स्थित वृद्धाश्रम में एक सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए वृद्ध महिलाओं और पुरुषों के बीच फल, ओआरएस, जलपान सामग्री तथा अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि “आर्ट ऑफ गिविंग डे न केवल सेवा की भावना को जागृत करता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है. मौके पर वॉलीबॉल संघ के सचिव विवेक रजक, समाजसेवी सरोज यादव, साहब मंडल, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित ओझा, विष्णु सेन, अमर मंडल, शौर्य कुमार सिंह, आशीष सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है