जामताड़ा. जिला फोटोग्राफिक संगठन को कोलकाता में आयोजित तीन दिवसीय बंगाल फोटो वीडियो एक्सपो में मेमेंटो देखकर सम्मानित किया गया. जामताड़ा जिला फोटोग्राफिक संगठन के लिए यह काफी गौरव की बात है. संस्था ने एक्सपो के आयोजकों को के प्रति आभार जताया है. यह सम्मान संस्था के वर्तमान कोषाध्यक्ष विकास कुमार दास ने प्राप्त किया. संस्था के कार्यकारी सदस्य छोटू साह, अभिषेक पंडित को भी बेहतर तकनीकी फोटोग्राफी के लिए कोलकाता में मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में झारखंड फोटोग्राफिक संगठन के अध्यक्ष बापी घोषाल, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

