फतेहपुर. प्रखंड अंतर्गत खिजुरिया मध्य विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को जलसहिया का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया वोटिंग के माध्यम से करायी गयी. इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जलसहिया पद के लिए तीन उम्मीदवार नाजिया परवीन, शबनम और सुनीता सोरेन चुनाव मैदान में थीं. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बावजूद ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. मतदान के दौरान तीन अलग-अलग डिब्बों में वोट डाले गए और निष्पक्ष रूप से मतगणना की गयी. गिनती के बाद घोषित परिणाम के अनुसार नाजिया परवीन ने सर्वाधिक 335 वोट प्राप्त कर जलसहिया पद पर अपनी जीत दर्ज की. वहीं शबनम को 137 और सुनीता सोरेन को 115 मत प्राप्त हुए. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से गांव में जलसहिया का एक पद रिक्त था, जिससे पेयजल संबंधित योजनाओं में बाधा आ रही थी. अब नाजिया परवीन के चयन से लोगों को उम्मीद है कि पेयजल से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द होगा. चुनाव प्रक्रिया में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है