जामताड़ा. 16 से 30 अप्रैल तक जल पखवाड़ा 2025 आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने पत्र भेज कर 16 से 30 अप्रैल तक जल पखवाड़ा आयोजित करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि “जल शक्ति अभियानः कैच द रेन ” अभियान प्रधानमंत्री की ओर से 22 मार्च 2021 को शुरू किया गया था. यह अभियान वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण, सभी जल निकायों की गणना, जियो टैगिंग, जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक योजनाएं तैयार करना, जिलों में जल शक्ति केंद्र स्थापित करना, गहन पौधरोपण और जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित है. इस वर्ष भी 16 से 30 अप्रैल 2025 तक सभी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ जल पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की ओर से पखवाड़ा के पहले कार्य दिवस और प्रतिदिन सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान जल शपथ का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी छात्र और शिक्षक, कर्मचारी भाग लेंगे. पखवाड़ा के पहले सप्ताह में विद्यालय और घर में “जल संरक्षण ” के महत्व को उजागर करने के लिए एसएमसी/पीटीएम की बैठक आयोजित की जायेगी. जल संरक्षण पर विद्यालयों की कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा पाठ पढ़ाया जायेगा. विद्यालयों में जल संरक्षण के लिए जिला, प्रखंड, संकुल स्तर पर छात्रों के साथ वाद-विवाद, निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइट पर जल संरक्षण के बारे में जागरूकता संदेश पोस्ट किया जायेगा. साथ ही जल संरक्षण पर आधारित तस्वीरें प्रदर्शित की जायेगी. कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला के वेब पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक बैनर बनाया और अपलोड किया जायेगा. सभी गतिविधियों को Twitter-jepcjharkhand, Facebook Jepc Jharkhand, Facebook page- jepcjharkhand, Instagram-jepcjharkhand के साथ टैग किया जाएगा. जल संरक्षण पर गीत बनाया जाएगा. 16 से 30 अप्रैल 2025 के दौरान जल पखवाड़ा में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला के इको क्लब के नोडल पदाधिकारी अपने जिला में पखवाड़ा में भाग लेने वाले विद्यालयों और छात्रों की संख्या, गतिविधि-वार गूगल ट्रैकर में प्रत्येक दिन अंकित करेंगे. जल पखवाड़ा के इस अभियान में यूनिसेफ की सहयोगी संस्थान लीड्स के प्रतिनिधि आवश्यक सहयोग करेंगे. पखवाड़ा के प्रत्येक दिन की मुख्य गतिविधियों के साथ फोटो, वीडियो, आदि दैनिक आधार पर गूगल ट्रैकर और गूगल ड्राइव (फोटो, वीडियो और चित्र) पर अपलोड किया जायेगा. गूगल ट्रैकर को विभिन्न गतिविधियों के लिए 16 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक प्रतिदिन शाम 8 बजे तक अद्यतन किया जाए ताकि समेकित आंकड़ों को जल शक्ति मंत्रालय (पेयजल और स्वच्छता विभाग) को संप्रेषित किया जा सके. सभी प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य, डायट इस अभियान में जिला/प्रखंड/संकुल/विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षणों/उन्मुखीकरण में जल पखवाड़ा पर चर्चा सत्र आवश्यक रूप से रखेंगे. नोडल पदाधिकारी अपने जिले का प्रतिवेदन jharkhand.eco@gmail.com पर उपलब्ध कराएँगे. गूगल ट्रैकर और ड्राइव का विवरण बाद में सूचित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है