मिहिजाम. जैन समाज के लोगों का आत्म शुद्धि का महापर्व दसलक्षण गुरुवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर जैन श्रद्धालु दसगुणों का पालन कर भगवान की अराधना करेंगे. नगर स्थित जैन मंदिर में धार्मिक उल्लास का वातावरण देखा जा रहा है. जैन मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. पर्व के प्रथम दिन जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम क्षमा धर्म का पालन किया. सुबह में मंदिर में भगवान पारसनाथ व अन्य देवताओं के विग्रह का महामस्तिकाभिषेक किया गया. दस दिनों तक चलने वाले पर्व का संचालन राजस्थान के उदयपुर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य विनोद के सानिध्य में हो रहा है. दिगंबर जैन समाज के मंत्री अनिल जैन ने बताया कि दसलक्षण आत्म शुद्धि का पर्व है. प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म का पालन किया गया. इसमें सभी श्रद्धालु एक दूसरे से ज्ञात एवं अज्ञात दशा में किए गए भूल के लिए क्षमा याचना कर मन में उत्पन्न क्लेश व अशुद्धता को दूर करते हैं. मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन, मनोज जैन, संजय जैन, रिंकू जैन, बबलू जैन, नीरू जैन, मंजू जैन, लता जैन, शकुंतला जैन आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

