25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 जून को रक्तदान शिविर लगाने का लिया गया निर्णय

जामताड़ा. नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा.

संवाददाता, जामताड़ा. नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सेंट एंथोनी स्कूल व नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में बताया कि गया कि 14 जून को सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी रक्त संग्रहण का कार्य करेंगे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव व सेंट एंथोनी विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने रक्तदान को एक महान मानव सेवा बताया. कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि यह समाज में जागरुकता और सहृदयता का संदेश भी फैलाता है. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों तथा स्थानीय नागरिकों से इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस बार कम से कम 20 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर आकाश साव, राजीव रजक, करण कुमार, अभिषेक दुबे, सुमित ओझा, विष्णु सेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel