प्रतिनिधि, नाला. शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर देवलेश्वर मंदिर परिसर में शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के सदस्यों ने शिवरात्रि महोत्सव आयोजन को लेकर चर्चा की. निर्णय लिया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके लिए प्रचार रथ निकालने, कोष संग्रह किया जायेगा. इसके लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपा गया है. बताया कि शिवरात्रि महोत्सव शिव बारात व शोभायात्रा निकाली जायेगी. चार दिवसीय भजन-कीर्तन के लिए पूर्व की बैठक में शिल्पियों की तिथि एवं समय का निर्धारण किया गया है. इसलिए स्थानीय के अलावा पश्चिम बंगाल से पहुंचने वाले लोकगीत, बाउल एवं कीर्तन शिल्पियों के ठहरने भोजन आदि के बारे में विचार-विमर्श किया गया. वहीं श्रोता भक्तों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, पंडाल तथा पेयजल आदि का निर्णय लिया गया है. शिव चतुर्दशी के दिन पूजा व श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए उन्हें कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश करवाने का भी निर्णय लिया गया. प्रशासन व कमेटी के सदस्यों की भागीदारी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने संबंधी विचार- विमर्श किया गया है. राधा गोविंद मंदिर परिसर में ध्रुवलाल झा, हाराधन झा, हलधर झा, उज्ज्वल कुमार घोष आदि ने भक्तिमय वातावरण में भगवान का भजन-कीर्तन किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद, नित्य गोपाल माजी, समीर कुमार नंदी, श्यामा पद मंडल, दीनबंधु दास, वासुदेव झा, प्रबोध कुमार मंडल, अजीत कुमार पाल, उत्तम कुमार गोराई, जगत चंद्र गोराई, पल्लव कुमार पाल, रतन कुमार दास, विजय कुमार सिंह, विजयानंद झा, राणा प्रताप सिंह, जयसिंह सोरेन, शांत कुमार दास, कृष्णमय पाल, लक्ष्मण चंद्र ठाकुर, हाराधन कर, गौर चंद्र झा, उज्ज्वल कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

