21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे : वीरेंद्र मंडल

भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कहा गया कि गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. सिर्फ पैसे और रिश्वत का खेल चल रहा है.

जामताड़ा. कुंडहित प्रखंड के सिंचाई गेस्ट हाउस में प्रखंड के 15 पंचायतों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मंथन करना और इसके निराकरण के लिए रणनीति तय करना था. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. श्री मंडल ने कहा कि यह कोई पार्टी विशेष की बैठक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बैठक है. उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज नाला विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जनकल्याणकारी योजना बिना रिश्वत और कालाबाजारी के आमजन तक नहीं पहुंच रही है. गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. सिर्फ पैसे और रिश्वत का खेल चल रहा है. यहां तक कि भ्रष्टाचार की जड़ें पंचायत स्तर तक फैली हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे क्षेत्र में कोयला और बालू का अवैध खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा है और प्रशासन मौन बना हुआ है. श्री मंडल ने कहा कि नाला विधानसभा नेतृत्वविहीन हो चुका है और जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को बिना रिश्वत के सरकारी सेवाएं नहीं दी गयी और अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो वे उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही, नाला क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा. मौके पर उत्तम मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, बम मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel