ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र, कहा प्रतिनिधि, जामताड़ा. राजस्व ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांगपत्र सौंपा. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अजीत दुबे, महामंत्री शिवलाल मुर्मू, प्रमंडलीय प्रवक्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में मंत्री से लंबी वार्ता हुई. मंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व आपके द्वारा नगर भवन में जिलास्तरीय ग्राम प्रधान का सम्मेलन हुआ. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की उपस्थिति में आप दोनों ने ग्राम प्रधान से कहा था कि चुनाव में मेरी सरकार बनाएं. ग्राम प्रधान को 10,000 और सहयोगियों को 5000 हजार मासिक सम्मान राशि देने का काम करेंगे. यह भी आश्वासन दिए थे कि चुनाव के बाद ग्राम प्रधान के बीच बाइक वितरित की जायेगी. कहा, अब आप चुनाव भी जीत गए, आपकी सरकार भी बन गयी. आप स्वयं झारखंड सरकार के मंत्री पद पर आसीन हैं तो उक्त दोनों कार्य शीघ्र किया जाए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा गांव कि विकास ग्राम सभा पर निर्भर है. ग्राम सभा का अध्यक्ष ग्राम प्रधान हैं. निश्चित ही सम्मान राशि में बढ़ोतरी होगी और बाइक का वितरण होगा. मौके पर अभय कुमार पांडे, मो मंसूर, रफीक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, हेमन मुर्मू, मुलेश्वर मरांडी, भुवनेश्वर हांसदा, सत्यनारायण तिवारी, गणेश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

