12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकदरडीह गांव में हाइटेंशन तार लोगों के लिए बना खतरा

जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के पाबिया पंचायत अंतर्गत सिकदरडीह गांव में 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है.

संवाददाता, जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के पाबिया पंचायत अंतर्गत सिकदरडीह गांव में 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है. यह तार काफी पुराना है, जो जर्जर हो चुका है. जगह-जगह पोल की दूरी अधिक होने के कारण तेज हवा या आंधी आने पर तार झूलने लगता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव के मुख्य तालाब के ठीक ऊपर से यह हाई वोल्टेज तार गुजरता है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग स्नान करने आते हैं. किसी भी प्रकार का कोई खंभा नहीं लगाया गया है, जिससे तार बिल्कुल खुला और असुरक्षित है. ग्रामीणों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी एक हाई वोल्टेज तार एक उपभोक्ता के घर के पीछे गिर गया था, जिससे एक मवेशी तार की चपेट में आ गये थे. हालांकि उस समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. ग्रामीण राकेश यादव, राजू मंडल, धर्मेंद्र रजक, जयदेव रजक, बैद्यनाथ मंडल, प्रदीप मंडल, नरेश मंडल, राजू राय, बलदेव राय, बदुदेव महतो, भागलु राय, अरविंद रजक, पंकज मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले यहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel