संवाददाता, जामताड़ा. सड़क सुरक्षा को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एसपी राजकुमार मेहता ने जानकारी दी कि जिले भर में एक सप्ताह का विशेष हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क हादसों में जानमाल की होने वाली क्षति को कम करना है. एसपी ने बताया कि पहले चरण में पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बाइक सवारों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने के लाभ समझाएंगे और जागरूक करेंगे. आमजन से अपील है कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का नियमित उपयोग करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी एक सप्ताह तक किसी भी वाहन चालक से जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, लेकिन इसके बाद यदि कोई बिना हेलमेट का बाइक चलाते हुए पाया जाता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फाइन भी लगाया जाएगा. एसपी ने कहा, हेलमेट सिर्फ एक कानून का पालन नहीं है, यह आपके जीवन की रक्षा का एक साधन है. एक छोटी सी लापरवाही कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है. हमारा प्रयास है कि हर नागरिक स्वयं जागरूक होकर अपने और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. पुलिस विभाग के इस पहल को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है. लोग इसे एक सकारात्मक प्रयास बता रहे हैं. उम्मीद है कि यह अभियान लोगों की सोच में बदलाव लाने में सफल रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है