21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, घाटशिला उपचुनाव में भी जीत तय

नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत रत्नोडीह और नवाटांड़ में सड़क निर्माण शिलान्यास किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, कहा प्रतिनिधि, नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत रत्नोडीह और नवाटांड़ में सड़क निर्माण शिलान्यास किया. कहा कि उन्होंने दोनों ही जगहों पर दो अति महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया है. सड़क निर्माण पूरा होने के बाद ग्रामीणों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिलेगी, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे. मंत्री ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया. कहा कि बिहार में एक बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि राज्य का समग्र विकास केवल महागठबंधन की सरकार से ही संभव है. उन्होंने दावा किया कि घाटशिला उपचुनाव में भी महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि राज्य में पिछले 20 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल जल, जंगल और जमीन को लूटने का काम किया. आदिवासी समाज को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया और विकास के नाम पर केवल छलावा किया गया. वहीं हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में लोगों को सम्मान और अधिकार दोनों दिलाने का काम किया है. मीडिया से बातचीत जब उनसे बिहार में झामुमो को सीट नहीं मिलने और नाराजगी के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी फोरम का मामला है, जिस पर पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय लेगा. मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, सुनीता हेंब्रम, मोहन यादव, अब्दुल कयूम, बीरबल अंसारी, भागीरथ पंडित, मिराज अंसारी, मुरसलीम अंसारी, महताब अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel