जामताड़ा. गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर मंगलवार को जन सेवा पार्टी की ओर से जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने बताया कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या की गयी है. पुलिस ने पहले उसे गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया, फिर फर्जी तरीके से मुठभेड़ में मार दिया. यह मानवाधिकार का हनन है. सरकार से मांग करते हैं कि इस फर्जी एनकाउंटर की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. राकेश लाल ने कहा कि गोड्डा जिला पुलिस ने सरासर अन्याय किया है. पुलिस की गिरफ्त से कोई व्यक्ति कैसे हथियार छीन कर भाग सकता है. यह अपने आप में एक सवाल है. पुलिस झूठी कहानी बनकर सूर्या की हत्या को मुठभेड़ का रूप दे रही है, यह गलत है. 25 मामलों में से 14 में सूर्या हांसदा रिहा हो चुके थे. एक भी मामले में न्यायालय ने सूर्या को दोषी नहीं ठहराया. चार बार चुनाव लड़कर समाज की मुख्यधारा में रहने वाला व्यक्ति कुख्यात कैसे हो सकता है. निश्चित रूप से बड़े बड़े माफिया और कंपनी के इशारे पर पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया है. जनसेवा पार्टी झारखंड सरकार और प्रधानमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग करती है. मौके पर जनसेवा पार्टी की महिला मोर्चा की बबली मुर्मू, मिहिजाम नगर अध्यक्ष पवन देव राय, जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल, दुलाल भंडारी, लुसु मुर्मू, नंदलाल हांसदा, संतोष मरांडी, चंद्रशेखर साव, मनजुलिस बास्की, किशन लाल, सोनू मादव, सूरज, विजय मरांडी, सफीक अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

