विस अध्यक्ष ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा ट्रैक्टर का चाबी, कहा प्रतिनिधि, नाला. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में कृषि कार्य को बढ़ावा देने b आय वृद्धि के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के बीच ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुशांत कंडुलोना, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख समर माजि उपस्थित थे. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सभी कृषकों से कहा कि जिस रफ्तार से जनसंख्या वृद्धि हो रही है, उसको ध्यान में रखते हुए आधुनिक कृषि पर जोर नहीं देंगे, तो आने वाला समय हमारे लिए प्रतिकूल साबित होगा. उन्होंने पुरानी पद्धति को छोड़कर आधुनिक तकनीक अपनाने को कहा. कहा कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार केवल ट्रैक्टर ही नहीं, आधुनिक कृषि यंत्र भी दे रही है. इसका पूरा लाभ उठायें. कहा कि पंजाब के किसान आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर अपनी आय दोगुनी कर रहे हैं. वहां के किसान काफी उन्नत हैं. आज भी चावल, गेहूं, मछली, दूध बाहर से लाते हैं. इसलिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप कृषि कार्य से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसलिए सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है. कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में कृषि कार्य को उन्नत करने के उद्देश्य से भूमि संरक्षण विभाग से सैकड़ों बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया. इस वजह से इस साल बारिश में तालाब का मेड़ नहीं टूटा. कहा सीरियल चैक डैम, सिंचाई कूप का निर्माण कराया गया. यही नहीं किसानों के उत्पादित फसलों को उचित मूल्य मिले, इसके तहत वृहत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप टमाटर, बैंगन, बंधागोभी एवं अन्य फसलों को भारी मात्रा में उपजाएं. मैं आपको फसल का वाजिब दाम दिलाऊंगा. अगर आप फसल ही नहीं उठाएंगे तो ये वृहत कोल्ड स्टोरेज वरदान नहीं बेकार साबित होगा. कहा वर्तमान सरकार किसानों की आय वृद्धि के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है. इसका समुचित लाभ उठाएं. मौके पर कुलडंगाल पंचायत के राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह, विवेकानंद स्वयं सहायता समूह समेत अन्य समूहों को खेती कार्य के लिए तीन ट्रैक्टर का चाबी सौंपा. मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेने को कहा. वर्तमान समय तकनीक का है. इसलिए उच्च तकनीक का प्रयोग कर कृषि कार्य में आगे बढ़ना है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मड़ीराम माजी, जनार्दन भंडारी, भवसिंधु लायक, शिबू गोराई, नरेंद्र कुमार क्षेत्र पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता कुन्दन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

