जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में संताल सिविल रूल्स एंड संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 के प्रावधानों को लेकर बैठक हुई. डीसी ने ग्राम स्तरीय परंपरागत व्यवस्था के सामाजिक प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं सीओ के साथ संताल सिविल रूल्स एंड संतालपरगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 के प्रावधानों के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों लॉ के विभिन्न प्रावधानों के वर्तमान प्रासंगिकता को देखते हुए सभी लोग अपने अपने सुझावों, प्रस्तावों को बिंदुवार तैयार कर दो दिनों के अंदर अपने-अपने सीओ को देंगे. सीओ द्वारा समेकित प्रतिवेदन को जिलास्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से प्राप्त सभी सुझावों एवं प्रस्तावों को बिंदुवार अवलोकन कर उसका प्रतिवेदन तैयार कर आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल को भेजा जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में 05 सदस्य शामिल होंगे. कहा आयुक्त के स्तर से विभिन्न सुझावों एवं प्रस्तावों पर विचार एवं अग्रेतर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहीं डीसी ने सभी ग्राम स्तरीय परंपरागत सामाजिक प्रतिनिधियों को एक्ट एवं अन्य बिंदुओं पर अवेयरनेस फैलाने के लिए अपील की. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, सरकारी अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, सीओ, ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है