फतेहपुर, बनवासी विकास आश्रम जामताड़ा के समन्वयक मनोरंजन कुंवर ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता शिविर लगाया. विद्यालय में उपस्थित छात्राओं व अध्यापिकाओं को बाल विवाह पर रोक लगाने की शपथ दिलवायी. उन्होंने छात्राओं से कहा कि बाल विवाह हर हाल में रोकना है. जरूरत पर बेहिचक 100, 1098, 112 पर कॉल करें. सामाजिक कार्यकर्ता शांति गोपाल महतो ने बच्चियों के साथ संवाद किया. बाल विवाह मुक्त जामताड़ा बनाने में सभी से सहयोग की अपील की. मौके पर विद्यालय की वार्डन रीता कुमारी, अध्यापिका रचना मुर्मू, मनीषा कुमारी, शांति कुमारी बास्की, पापिया चौधरी, मीनू कुमारी, यशोदा कुमारी, तनुका यादव, अनु कुमारी, खुशबू देवी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

