7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चियों को अब मनचलों से घबराने की जरूरत नहीं, पिंक पेट्रोलिंग पुलिस करेगी सहायता : मंत्री

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शहर के गांधी चौक के समीप नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया.

गांधी चौक के समीप नवनिर्मित भवन में जिला नियंत्रण कक्ष हुआ शिफ्ट 20 हाइटेक बाइक पेट्रोलिंग दस्ता, छह मोबाइल टाइगर फोर्स व पिंक पेट्रोलिंग को दिखाई हरी झंडी डायल 112 में आपके एक कॉल पर तत्काल में मिलेगी पुलिस सहायता जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक करेंगे बेहतर संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शहर के गांधी चौक के समीप नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता आदि मौजूद रहे. इससे पूर्व मंत्री डॉ इरफान अंसारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर 20 हाइटेक बाइक पेट्रोलिंग दस्ता, छह मोबाइल टाइगर फोर्स एवं पिंक पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अगर इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो मंजिल मिल ही जाती है. हमें जामताड़ा पुलिस पर गर्व है कि इतने कम समय में ही जिला नियंत्रण कक्ष का आज शुभारंभ किया जा रहा है. रांची के बाद जामताड़ा पुलिस डिपार्टमेंट को हाइटेक बनाने के लिए हमारी पुलिस अधीक्षक से बात हुई थी. उन्होंने कहा कि हमें 20 विभिन्न यंत्रों से युक्त बाइकें है, जो जिले की पुलिसिंग को और अधिक बेहतर करेंगे. नागरिकों को डायल 112 पर कॉल करने पर तत्काल में पुलिस असिस्टेंस मिलेगा. वहीं पिंक पेट्रोलिंग को लेकर कहा कि हमारे शहर की बच्चियां जो स्कूल-कॉलेज आती है, बाजार आती है उन्हें अब मनचलों से घबराने की आवश्यकता नहीं होगी. एक कॉल पे पिंक पुलिस दस्ता जिसमें महिला पुलिस बल आपके पास पहुंचेगी. कहा कि जामताड़ा पुलिस को और भी अधिक हाइटेक बनाएंगे, सीसीटीवी कैमरे की संख्या को और अधिक करेंगे, जिससे शहर से लेकर गांवों तक की सुरक्षा सुदृढ़ हो. जिलावासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें. वहीं उन्होंने नगरवासियों से भी अपील कर कहा कि पुलिस को सपोर्ट करें. ये हमारे रक्षा के लिए हैं. वहीं, उन्होंने पुलिस से कहा कि सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी-फल आदि बेचने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाएं, वो हमारे अपने हैं. अपना गुजर बसर करने के लिए सड़क किनारे में मजबूरी में बैठते हैं. बॉर्डर जिला के लिए नियंत्रण कक्ष अच्छी उपलब्धि : चुन्ना सिंह वहीं, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने जिले में हाइटेक सुविधा से युक्त जिला नियंत्रण कक्ष के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि बॉर्डर जिला के लिए यह काफी अच्छी उपलब्धि है. कहा, हालांकि जामताड़ा में पहले से शांति है, लेकिन अब और अधिक शांति रहेगा. उन्होंने जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा कि अपने स्तर से भी समझ विकसित करना होगा. अगर हम लोग (आम नागरिक) अवेयर होंगे, ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करेंगे तो निश्चित ही सुधार होगा. कहा कि शहर वही है, जनसंख्या बढ़ी है तो उसी अनुरूप मानसिकता को बढ़ाना होगा. जिला नियंत्रण कक्ष का सुचारू रूप से हो संचालन : दुमका आइजी दुमका पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि एसपी को रांची जिला में कार्य करने का अनुभव है, उसका सदुपयोग करें. जिले को बेहतर पुलिसिंग दें. कहा कि जामताड़ा जिले में डीसी-एसपी का बेहतर को-ऑर्डिनेशन है. यह जिले को आगे बढ़ाने का द्योतक है. कहा कि जो भी चीजें आज शुरू की जा रही है उसका बेहतर उपयोग हो, सुचारू रूप से संचालित रहे. इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उस पर ध्यान दें. कहा कि जामताड़ा की पहचान काफी पुरानी है, जामताड़ा विकास के रास्ते पर और अग्रसर हो यही हमारी कामना है. ट्रैफिक मुक्त जामताड़ा बनाने में प्रशासन का करें सहयोग : डीसी डीसी रवि आनंद ने कहा कि आज नये भवन में कंपोजिट कंट्रोल रूम का उद्घाटन हो रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें कई नवाचारी पहल की गयी है. हमलोगों का उद्देश्य है सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराना. उन्होंने कहा कि आप डायल 112 में कॉल करेंगे, तुरंत सीसीआर को सूचना मिलेगी, निकटतम पुलिस को वायरलेस पर निर्देश मिलेगा और पुलिस तीन से चार मिनट में आपके पास होगी. पहले यह कंबाइंड बिल्डिंग में चल रहा था. अब शहर के बीचों बीच आ गया है, जिसका सीधा लाभ जिलावासियों को मिलेगा. किसी भी परिस्थिति को टैकल करने में सहूलियत होगी. जिलावासियों से अपील कर कहा कि ट्रैफिक मुक्त जामताड़ा बनाने में आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके लिए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करें, सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें, सड़क पर वाहन लगाकर बात ना करें, ताकि सड़क अतिक्रमण का शिकार न हो. कहा कि जिले में दो से तीन महीनों में 25 हाइमास्ट लाइट लगाये जाने की योजना है. ताकि जिले में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कड़ी नजर रखी जा सके. वहीं उन्होंने जिले में ट्रैफिक पोस्ट बनाने, सीसीटीवी ड्रोन कैमरा आदि की सुविधा को लेकर भी जानकारी दी. मौके पर सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी, मनोज कुमार महतो, डॉ डीडी भंडारी, संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel