जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ के सामुकपोखर गांव के पास की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मैजिक पिन एप से फोनपे में कैशबैक का मैसेज भेजकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्हाेंने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, इंस्पेक्टर अमृत कुमार राम, एसआइ विनोद सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था. टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामुकपोखर स्थित मैदान में आम के पेड़ व जंगल झाड़ के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की. साइबर अपराध करते हुए चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव के अफजल अंसारी व मो सहाबुद्दीन अंसारी, सामुकपोखर गांव के लालु मंडल व जामताड़ा थाना क्षेत्र के पाकडीह गांव के गोविंद राणा शामिल है. इन सभी के पास से सात मोबाइल, 10 सिम कार्ड, दो आधार कार्ड व एक पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 03/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023, आइटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि मैजिक पिन एप से फोनपे में 1999 रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजते हैं. ग्राहक को एसेप्ट करने के लिए बालते हैं, जैसे ही एसेप्ट करता है तो इन लोगों को मैजिकपिन एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं, फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते हैं. बताया कि मुख्य अभियुक्त अफजल अंसारी पर पहले से भी जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 75/24 में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. ये सभी झारखंड, बिहार, बंगाल व असम के लोगों से ठगी करते थे. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी राजेश मंडल, इंस्पेक्टर मो फारूक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

