कुंडहित. थाना क्षेत्र के बरमसिया मोड़, बनकटी मोड़ एवं थाना गेट के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. मुख्य रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट और गाड़ी के कागजात की जांच की गयी. जांच के क्रम में हेलमेट नहीं पहनने पर पांच मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जायेगा. वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, अन्यथा पकड़े जाने पर चालान काटा जायेगा. फतेहपुर थाना क्षेत्र में भी चला वाहन जांच अभियान फतेहपुर. थाना क्षेत्र के चौकुंदा मोड़ पर शनिवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग सह हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया. यह कार्रवाई एंटी क्राइम एवं ट्रैफिक सेफ्टी मुहिम के तहत एएसआइ राजा बाबू के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गयी. बाइक चालकों के आवश्यक दस्तावेज़, ड्राइविंग लाइसेंस और डिक्की की जांच की गयी, जबकि चारपहिया वाहनों के डिक्की की तलाशी ली गयी. बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गयी. नियमों के उल्लंघन पर पांच बाइकों का चालान भी काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

