स्पीकर ने सालुका में 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले वृहत कोल्ड स्टोरेज किया उद्घाटन, कहा प्रतिनिधि, बिंदापाथर. नाला प्रखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सोमवार को सालुका गांव में निर्मित 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले वृहत कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार, नाला बीडीओ आकांक्षा कुमारी, सीओ कयूम अंसारी, एसडीपीओ मनोज महतो, कोल्ड स्टोरेज के संचालक अजय जैन आदि मौजूद रहे. विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. यहां किसानों को अपने फसलों को सही दाम नहीं मिलता है. उपजाऊ ज्यादा होने पर अपने फसलों को ओने-पौने दाम पर बेचना पड़ता है, जिससे उनको भारी आर्थिक क्षति होती है. स्टोरेज का शुभारंभ होने से अब किसान जब फसलों का दाम कम रहेगा तो उसे कोल्ड स्टोरेज में स्टोरेज करके रखेंगे. वहीं जब ऊंचा दम होगा तो भारत के किसी भी शहर में भेज पायेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. इस क्षेत्र में विद्युत की भारी समस्या थी और बिना विद्युत के कोल्ड स्टोरेज बनाना संभव नहीं था. लगातार प्रयास के बाद हर प्रखंड में विद्युत सब स्टेशन बनाया गया. इसके बाद इसका निर्माण शुरू हुआ. कहा कि बुजुर्ग कहा करते हैं कि उत्तम खेती, मध्यम वाणिज्य और निकृष्ट नौकरी. मगर वर्तमान परिदृश्य में विपरीत हो गया है. किसान उन्नत खेती से पुराना स्वाभिमान वापस ला सकते हैं. वहीं डीसी रवि आनंद ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा. स्थानीय युवकों को रोजगार भी मिलेगा. स्थानीय किसान अपने फल, सब्जियों को बाजार तक नहीं ले जा पाते हैं, जिससे उनके परिश्रम का उचित दाम नहीं मिलता है. लंबे समय तक फसलों को स्टोरेज करने पर उचित दाम भी मिलेगा और बिचौलिया से मुक्ति मिलेगी. डीसी ने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज में पांच फ्लोर हैं, जिसमें 5000 मीट्रिक टन की क्षमता है. इससे यहां के सभी किसानों को फसलों को रखने के लिए जगह मिलेगी. मौके पर बीसीओ कुणाल भारती, झामुमो नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, मारुति सिंह, शेख जहांगीर, वासुदेव हांसदा, सफीक अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है