विरोध. कर्मचारियों ने रेलवे साइडिंग पर कार्य का बहिष्कार कर की हड़ताल संवाददाता, जामताड़ा. इसीएल चितरा से कोयला लेकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक पहुंचाने वाली शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया. करीब तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कार्य बंद कर चितरा कोलियरी प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी कर्मचारियों के वेतन भुगतान में हर महीने नौटंकी करती है. कर्मचारी जीतू सिंह ने बताया कि इस ट्रांसपोर्ट कंपनी का कार्यकलाप बहुत ही खराब है. कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ता है. बताया कि बीते एक साल से कर्मचारियों को काफी परेशान किया जा रहा है. दो-तीन महीने बाद वेतन दिया जाता है, वह भी जाम करने के बाद. बताया कि शनिवार से कर्मचारी फिर काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं. कार्य बहिष्कार के बाद भी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया है. कर्मचारियों ने बताया कि पूजा पर्व के अवसर पर वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दशहरा में भी वेतन नहीं मिला, अब दीपावली आ गयी है और अभी तक वेतन मिलने का कोई ठिकाना नहीं है. कहा कि हम लोग वेतन भुगतान के लिए जिला प्रशासन से भी गुहार लगाएंगे. चितरा कोलयरी के जीएम हर बार कार्य बहिष्कार के बाद वेतन दिलाने का आश्वासन देते हैं. बावजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी समय पर वेतन भुगतान नहीं करवाती है. मौके पर संजय भैया, रंजीत साव, माना ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, महादेव सोरेन, रीता सिंह, किशोर मंडल, मनोज चौरसिया, सोमनाथ दत्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

