कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू एवं जिला परिषद सदस्य रीना मंडल ने किया. बीटीएम सुजीत कुमार ने किसानों से खरीफ में उगाए जाने वाले मुख्य फसल के अतिरिक्त दलहन की खेती पर भी जोर देने को कहा. उन्होंने दलहन फसल खाद्य पदार्थों में आवश्यक रूप से सम्मिलित करने को कहा, जहां दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. बेचने पर इसका उचित मूल्य भी मार्केट में मिलता है. वहीं पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल ने किसानों द्वारा खरीफ उगाए जाने वाले सभी प्रकार की फसलों को उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए मार्केटिंग से जोड़ने पर बल दिया, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो. किसानों की आय में वृद्धि हो. किसानों को पशुपालन भी अपनाने को कहा. खरीफ फसलों की रखरखाव, मिलेट मिशन, केसीसी, फसल बीमा, खरीफ मौसम में वैकल्पिक फसलों की जानकारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा एवं पोषण मिशन, बिसरा फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रखंड के गांवों में किए गए बीज वितरण की जानकारी दी गयी. मौके पर बीइओ संजय कुमार, बीएओ मनोरंजन मिर्धा, एटीएम आमिर, कृषक मित्र आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है