13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थम गया चुनाव प्रचार, आज निकलेगी पोलिंग पार्टी, कल होगा मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम व दूसरे चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम गया. 20 नवंबर (बुधवार) को जिले के दो विधानसभा नाला व जामताड़ा में मतदान होना है.

जामताड़ा. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम व दूसरे चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम गया. 20 नवंबर (बुधवार) को जिले के दो विधानसभा नाला व जामताड़ा में मतदान होना है. इसके लिए 766 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान कुल 562281 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे. मंगलवार को समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों काे रवाना किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी है. नाला विस में 17 व जामताड़ा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि अंतिम चरण में संताल परगना के 18 सीट, उत्तरी छोटानागपुर के 18 सीटें और दक्षिणी छोटानागपुर के दो सीटों पर मतदान होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन के अलावा रवींद्रनाथ महतो, डॉ इरफान अंसारी, दिपिका सिंह पांडेय, हफीजुल हसन, सीता मुर्मू सहित अन्य दिग्गज प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जो अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जिले के दो विधानसभा के लिए बनाये गये 707 बूथ नाला विधानसभा में 336 मतदान केंद्र तो जामताड़ा विधानसभा में 366 मतदान केंद्र बनाया गया है. सारठ विधानसभा के अंश करमाटांड़ प्रखंड में 64 बूथ बनाये गये हैं. नाला विधानसभा में कुल 242170 मतदाताओं में 122873 पुरुष व 119297 महिला मतदाता हैं. वहीं जामताड़ा विधानसभा में कुल 320111 मतदाताओं में 161057 पुरुष व 159051 महिला मतदाता के अलावा 03 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं. दोनों विधानसभा में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 283930 व महिला मतदाताओं की संख्या 278348 हैं. बूथों पर माेबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है कि मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल ले जाना, फोटो खींचना, वीडियो बनाने पर पाबंदी रहेगी. ऐसा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. वहीं पूरी चुनाव की वेब कास्टिंग होगी. हर बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनमें मतदान केंद्र के अंदर व बाहर भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel