25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगे की आड़ में झूठ का जश्न बंद करें स्मृति ईरानी, अमेरिका के आगे झुकने को जीत मत बताइए : मंत्री

कहा कि आपकी तथाकथित ''तिरंगा यात्रा'', जो भाजपा पूरे देश में निकाल रही है. एक मज़ाक नहीं तो और क्या है?

संवाददाता, जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि आपको भाजपा की नेत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक टीवी सीरियल की हीरोइन के रूप में देखता हूं और इसमें आपकी भूमिका शानदार रही है. स्क्रिप्ट पढ़ने और संवाद बोलने में आपकी महारत को सलाम है, लेकिन झारखंड की धरती पर आकर भाजपा सरकार की झूठी स्क्रिप्ट दोहराने की जरूरत नहीं है. यह धरती संघर्ष और हक़ की आवाज़ की धरती है, यहां अभिनय से नहीं, हकीकत से बात होती है. कहा कि आपकी तथाकथित ””तिरंगा यात्रा””, जो भाजपा पूरे देश में निकाल रही है. एक मज़ाक नहीं तो और क्या है? कहने को ये पाकिस्तान पर “जीत ” का जश्न है, लेकिन सच्चाई यह है कि अमेरिका के दबाव में हमारी सरकार घुटनों पर आ गयी और फिर भाजपा तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर गयी. पता नहीं, यह कैसी जीत है. जहां कूटनीति की जगह समझौते और आत्मसम्मान की जगह दिखावा है. जब देश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक नफ़रत से त्रस्त है, तब आप लोग ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर भ्रम और उत्सव फैला रहे हैं, ये घोर विडंबना है. सबसे गंभीर बात अमेरिका से जो वीडियो आया, वो देखकर मेरा कलेजा कांप गया. हमारे अपने भारतीय बच्चों को अमेरिकी पुलिस जिस बर्बरता से लात-घूंसों से मार रही है, क्या वो मानवता है? क्या ये वही “विकसित भारत ” है जिसकी डींगें आप लोग हांकते नहीं थकते? कहा कि एक मां-बाप के दिल पर क्या गुजरती होगी जब उनका बेटा विदेशी ज़मीन पर पुलिस की क्रूरता का शिकार होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel