संवाददाता, जामताड़ा. जिला योग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय आठवीं योग प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति कैप्टन व्यास चौधरी, विशिष्ट अतिथि आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे, स्मृति मल्लिक, सूरज कुमार पासवान, रूम्पा तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में हर परिवार के बच्चे-बच्चियों के साथ-साथ माता-पिता को भी योग से जुड़ने की आवश्यकता है. योग ही हमारे शरीर एवं मानसिक स्वस्थ रख सकता है. योग हम सभी को अपनाने की आवश्यकता है. वहीं दीपक दुबे ने कहा कि योग प्रतियोगिता के आयोजन से योग खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता है. आने वाले समय में जामताड़ा में योग की ओर भी खिलाड़ी उभर के सामने आए. इसके लिए योग एसोसिएशन निरंतर प्रयासरत है. कोषाध्यक्ष डॉ भास्कर चांद ने कहा कि योग प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के बालक, बालिका एवं महिला, पुरुष सहित 135 योग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. विजेता, उपविजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले योग खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर रितुपर्णा पाल, सौंगत माहता, संजीव सेन, सोमनाथ दत्ता, अनीश रंजन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

