जामताड़ा. नाला विधानसभा के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत लखीबाद गांव में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड, पंचायत स्तर पर बिजली जैसी मूलभूत जनसमस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में क्षेत्र की जमीनी हकीकत सामने रखते हुए बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में जनहित की समस्याओं का समाधान अधिकारी नहीं कर रहे हैं. बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. जनसमूह ने एक स्वर में कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान वीरेंद्र मंडल ही कर सकते हैं. वीरेंद्र मंडल ने कहा, “जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. जल्द ही एक मांग-पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपा जायेगा. यदि तय समय पर समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और किसी भी हाल में आम जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है