फतेहपुर. खाद्य एवं उपभोक्ता निदेशालय के उपसचिव जेसी विनीता केरकेट्टा ने फतेहपुर के राज्य खाद्य निगम गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने चावल और गेहूं के भंडारण की स्थिति की जांच की. अनाज को भंडार फर्श पर रखे जाने पर असंतोष जताया. निर्देश दिया कि अनाज को फर्श पर सीधे न रखकर प्लास्टिक पेपर बिछाकर और दीवार से दूरी बनाकर रखें, ताकि अनाज खराब न हो. उन्होंने गोदाम में खराब सीसीटीवी कैमरों पर नाराजगी व्यक्त की. एजीएम कालीदास टुडू को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया. डुमरिया पंचायत में जविप्र विक्रेता बलदेव सिंह की दुकान का भी निरीक्षण किया. निर्देश दिया कि गोदाम को बड़ा कर चावल और गेहूं को अलग-अलग रखें. मौके पर डीएसओ क्यूम अंसारी, बीडीओ सह एमओ प्रेम कुमार दास, बीपीआरओ हरिपद रूईदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

