नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने पंचायतवार 15वीं वित्त निधि के आय-व्यय की समीक्षा की. यह बात सामने आयी कि नारायणपुर प्रखंड के 25 पंचायतों में अभी तक 1.43 करोड़ रुपए 15वीं वित्त निधि की राशि जमा है, जिसको खर्च करने में पंचायत सचिव और मुखिया दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जबकि पंचायत ने अभी तक रॉयल्टी जमा नहीं की है. बीडीओ ने कहा कि रॉयल्टी दो दिनों के भीतर जमा करें, अन्यथा कार्रवाई होगी. कहा कि पंचायत में जमा राशि एक सप्ताह के भीतर खर्च करें. इसमें उपयोगी योजनाओं को लें, ताकि इसका लाभ लोगों को मिले. आवास योजना की समीक्षा में कहा कि अबुआ और पीएम आवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें. इसमें लेटलतीफी नहीं चलेगी. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर वैसी योजनाएं संचालित करें जो वहां के लिए उपयुक्त हों. अनावश्यक योजनाओं का संचालन नहीं करना है. योजना चयन से पहले संबंधित कर्मी और पदाधिकारी स्थल का जायजा जरूर कर लें. लंबे समय से पेंडिंग परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें. बैठक में बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एई कुमार अनुराग, बीपीआरओ पानेश्वर मरांडी, जेई जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, अमित कुमार, रवि उरांव, कैलाश कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार, नरेश सोरेन, उदय ओझा, विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है