जामताड़ा. भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य संयोजक मोहन मंडल ने वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिका के हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने इस देश में विभिन्न स्थानों पर बम बरसाए हैं. पिछले कुछ हफ्ते अमेरिका वेनेजुएला में अपनी थल सेना तथा नौसैनिक बलों को इकट्ठा करने में लगा हुआ था, जिससे वहां सत्ता बदल करा सके. यही अमेरिका की उस राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 का असली चेहरा है, जिसकी घोषणा 2025 के दिसंबर के पहले सप्ताह में की गयी है. पश्चिमी गोलार्द्ध में अमेरिकी सेनाओं का जमावड़ा और इस समूचे क्षेत्र को अपने नियंत्रण के अंतर्गत लाने के अपने इरादों का उसका खुला ऐलान, मुनरो सिद्धांत के ट्रंपीय नतीजे को दिखाता है. भारत की जनवादी नौजवान सभा मांग करती है कि अमेरिकी हमला फौरन रोका जाए और कैरीबियाई सागर से तमाम अमेरिकी सेनाएं हटायी जाए, लातीनी अमेरिका को शांति का क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए और अमेरिका को संप्रभु देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को प्रस्ताव पारित कर अमेरिकी हमले की निंदा करनी चाहिए. अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाया जाना चाहिए कि वेनेजुएला पर अपना हमला फौरन रोके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

