35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पुनः चालू कराने की मांग

एशिया के प्रसिद्ध दी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मिहिजाम में पिछले 6 वर्षों से नये छात्र प्रवेश से वंचित हैं.

जामताड़ा. एशिया के प्रसिद्ध दी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मिहिजाम में पिछले 6 वर्षों से नये छात्र प्रवेश से वंचित हैं. इसके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्हें कॉलेज की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस प्रतिष्ठित कॉलेज पर सेंट्रल काउंसिल फॉर होमियोपैथी ने आयुष मंत्रालय को सेक्शन 19 लगाने की अनुशंसा की है, जिससे इसके अस्तित्व पर संकट गहरा गया है. 1974 में स्थापित इस कॉलेज और अस्पताल ने देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है. विशेष रूप से एंटी स्नेक वेनम के क्षेत्र में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह कॉलेज उनके जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और यह क्षेत्र का एक अमूल्य धरोहर है. कॉलेज की सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी होने के बावजूद इसे चालू करने में अनावश्यक विलंब हो रहा है. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पूरे दस्तावेज और प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा है. साथ ही सभी मानकों और आवश्यक मापदंडों का परीक्षण कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि कॉलेज को पुनः प्रारंभ किया जा सके. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कॉलेज को पुनः खोलने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. झारखंड सरकार का यह प्रयास न केवल छात्रों के भविष्य को संवारने में सहायक होगा, बल्कि राज्य के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को भी सशक्त करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें