जामताड़ा. प्रखंड प्रमुख लुखीमनी सोरेन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जामताड़ा प्रखंड के पंससों ने विरोध जताया है. गुरुवार को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीडीओ प्रवीण चौधरी को आवेदन दिया. आवेदन में प्रखंड प्रमुख लुखीमनी सोरेन पर सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि प्रखंड प्रमुख योजनाओं को स्वीकृत करने के एवज में पैसों की मांग करती हैं, जो व्यक्ति अधिक पैसा देता है, उसे ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है. मौके पर उपप्रमुख नरेश तुरी, फूल कुमारी टुडू, रामवती मरांडी आदि थे. क्या कहते हैं बीडीओ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन सौंपा है. आगे की कार्रवाई की जायेगी. – प्रवीण चौधरी, बीडीओ, जामताड़ा कहतीं हैं प्रमुख – अविश्वास प्रस्ताव लाना संवैधानिक प्रक्रिया है. मेरे पर जो भी आरोप लगा है वह बेबुनियाद है. इसमें किसी तरह की सत्यता नहीं है. – लुखीमनी सोरेन, प्रमुख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है