संवाददाता, जामताड़ा. जिला पिछड़ा वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जामताड़ा परिसदन में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव को मांग-पत्र सौंपा. इसमें पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक अधिकार मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गयी है. मांग-पत्र में विशेष रूप से दो मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया है. लोकसभा, विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने व झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग को सभी सरकारी सेवाओं में 50% आरक्षण प्रदान करने आदि शामिल है, ताकि पिछड़ा वर्ग को समान अवसर और न्याय मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि झारखंड के पिछड़ा समाज लंबे समय से अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अब तक उन्हें वह स्थान नहीं मिल पाया है, जिसके वे हकदार हैं. कहा कि जब तक राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक पिछड़ा वर्ग का वास्तविक उन्नति संभव नहीं है. दुबराज मंडल, नारायण मंडल, वीरेन मंडल, मितान गोराई, राजेश मंडल आदि ने कहा कि राज्य सरकार को पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए और इस दिशा में त्वरित कदम उठाना चाहिए. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

