मिहिजाम. आमतौर पर बीमा राशि मिलने में लंबा समय लग जाता है, लेकिन मिहिजाम स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने मिसाल कायम करते हुए मात्र 13 दिन में मृत ग्राहक का डेथ क्लेम सेटल कर दिया. जानकारी के अनुसार चंदेश्वर ठाकुर के निधन के बाद उनकी पत्नी जानकी देवी को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से 13 लाख 84 हजार 106 रुपए की राशि प्रदान की गयी. राशि प्राप्त कर भावुक जानकी देवी ने कहा अगर मेरे पति ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नहीं कराया होता, तो आज हमारा परिवार आर्थिक संकट में डूब जाता. यह बीमा ही हमारे लिए जीवनरेखा साबित हुई है. राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, बैंक अधिकारी राम नरेश, प्रदीप कुमार, मनीष भारती एवं समस्त बैंककर्मी मौजूद रहे. मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि जीवन का भरोसा किसी को नहीं, लेकिन यदि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिया गया हो, तो परिवार को भविष्य में मजबूत आर्थिक सहारा मिल सकता है. हर व्यक्ति को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा जरूर करवाना चाहिए. एसबीआई की इस तत्परता और पारदर्शिता की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने भी कहा कि यह कदम दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है. मिहिजाम शाखा ने दिखा दिया कि अगर इच्छा शक्ति और जिम्मेदारी हो, तो ग्राहकों का विश्वास ओर भी गहरा किया जा सकता है. संतोष कुमार ने बताया कि अगर किसी को हमारे एसबीआई बैंक की किसी सेवा या पॉलिसी के बारे में जानकारी लेनी हो तो वह निःसंकोच हमारे मिहिजाम स्थित एसबीआई शाखा में आए हमारी पूरी टीम आपके सेवा में हमेशा उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

