फतेहपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट पीडीएस लागू होने से राशन वितरण अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगा. इससे लाभुकों को सुविधा मिलने के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली में अनियमिताओं पर भी रोक लगेगी. बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है हर योग्य लाभुक तक समय पर उसका अधिकार पहुंचे. स्मार्ट पीडीएस इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रशिक्षण में टेक्नीशियन राकेश रोशन व सुकुमार पंडित ने सभी विक्रेताओं को मशीन के संचालन, ऑनलाइन प्रक्रिया, लाभुकों के आधार सत्यापन और वितरण से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. उन्हें व्यावहारिक रूप से अभ्यास भी कराया, ताकि वे दुकानों में इसे सहजता से लागू कर सकें. प्रशिक्षकों ने बताया कि अब लाभुक आधार आधारित सत्यापन से सीधे राशन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और बढ़ेंगी. प्रशिक्षण के दौरान जन वितरण विक्रेता संघ के सचिव शिरोमणि यादव ने अपनी समस्याएं रखी. वहीं संघ अध्यक्ष कृष्ण महतो ने कहा कि नयी तकनीक कार्य को सरल बनाएगी, लेकिन सर्वर व नेटवर्क की समस्या का समाधान आवश्यक है. मौके पर प्रथम कृषि पदाधिकारी हरिपद रविदास, गोदाम प्रभारी काली दास, जिला आपूर्ति सहायक देवाशीष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

