9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों ने दिसंबर 2024 से अबतक कमीशन नहीं मिलने पर जताया रोष

जामताड़ा. जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, जिला इकाई की ओर से सोमवार को समाहरणालय के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन संवाददाता, जामताड़ा. जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, जिला इकाई की ओर से सोमवार को समाहरणालय के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने कहा कि जामताड़ा सहित पूरे प्रदेश में जविप्र के डीलरों को दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक (09 माह) का एवं ग्रीन कार्ड का 22 माह का बकाया कमीशन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. कहा कि डीलरों की आय का एकमात्र साधन यही कमीशन है. इसके अभाव में विक्रेताओं के समक्ष परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई, माता-पिता की दवा एवं दुकान संचालन में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. वर्ष 2024 में प्रदत्त 2जी पॉश मशीनें अब जर्जर स्थिति में हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने 15 जनवरी 2025 को जामताड़ा व्यापार मंडल परिसर में यह आश्वासन दिया था कि 15 फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक 5जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी, परंतु खेद है कि अगस्त 2025 तक भी नयी मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गयी. कहा कि वर्तमान स्मार्ट पीडीएस पॉश मशीन में एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के लिए अलग-अलग लॉगइन करना पड़ता है, जिससे वितरण कार्य अत्यंत धीमा हो जाता है. विक्रेता-उपभोक्ता के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है. एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस का वितरण एक ही लॉगइन से सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व सभी डीलरों ने दुमका रोड स्थित पटोदिया धर्मशाला से बाइक रैली निकाली. कोर्ट रोड स्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास में मांग सौंपा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, सत्यनारायण टिबड़ेवाल, रवींद्रनाथ मंडल, शंभू नाथ राय, तेजाउल अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, परितोष राय, विनय भगत, शांतिमय घोष, कृष्णा महतो, सोहन राम, पप्पू तिवारी, कृष्ण घोषाल, दीपिका दास, महेंद्र यादव, नजरुल अंसारी, कृष्णा मुर्मू, सौरव मंडल आदि डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel