18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों ने की नौ माह से बकाया कमीशन भुगतान की मांग

नाला में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक में नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के विक्रेता शामिल हुए. बकाया कमीशन भुगतान नहीं होने का मुद्दा प्रमुख रहा.

नाला. जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जामताड़ा शाखा की बैठक गुरुवार को नाला के फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने की. इसमें नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के विक्रेता शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से पीएचएच मद का नौ माह का तथा ग्रीन चावल, चना एवं नमक का 22 माह का बकाया कमीशन भुगतान नहीं होने का मुद्दा प्रमुख रहा. डीलरों ने कहा कि कमीशन भुगतान लंबित रहने से जनवितरण विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस संबंध में कई बार राज्य एवं जिला स्तर पर जानकारी देने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 सितंबर को जामताड़ा गांधी मैदान में नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड के विक्रेताओं के साथ बैठक कर अंतिम रणनीति तय की जाएगी. यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जिले के सभी डीलर सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे. डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि दशहरा पर्व तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं हुआ तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, जिला सचिव अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी देवकुमार साव, रघुनाथ मंडल, शांतिमय घोष, राजेश बाउरी, परितोष राय, महेंद्र यादव, शंभू भैया, पांडव यादव, विवेक कुमार जगरनाथ, मनोज महतो, सागरी माझी, निरोध दास, काजल चटर्जी, धरम माझी सहित कई डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel