10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय किसान मेला की तैयारी का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मालंचा नेचर पार्क के समक्ष आयोजित इस विशाल कृषि मेले में कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे.

नाला. मालंचा नेचर पार्क के समीप कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार (कृषि प्रभाग) द्वारा 24 दिसंबर को जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी तैयारी का जायजा लेकर डीडीसी निरंजन कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. इस मेगा इवेंट में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सांसद नलिन सोरेन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. मौके पर किसान मेला की सफलता को लेकर मंगलवार को डीडीसी निरंजन कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मालंचा नेचर पार्क के समक्ष आयोजित इस विशाल कृषि मेले में कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण, मत्स्य पालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे. जिले के किसान इस किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में किसान अपने उत्पादित फसलों जैसे धान सरसों, गेहूं, सब्जी, फुल, मुर्गा, बत्तख आदि को प्रदर्शनी में रख पाएंगे तथा चयन समिति के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को चयन किया जाएगा एवं खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा किसानों को नयी कृषि तकनीक, पशुपालन से आय वृद्धि के उपाय, आधुनिक मत्स्य पालन विधियां, सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. डीडीसी कहा कि यह किसान मेला जिले के किसानों को आधुनिक कृषि ज्ञान प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा. सभी विभाग मिलकर स्टॉल लगाएंगे, ताकि भाइयों-बहनों को योजनाओं का लाभ पहुंचे. इस अवसर पर टीवीओ मुकेश कुमार, बीटीएम सुजीत कुमार, गंगाधर मंडल, एई निखिल चंद्र शाह, जेई कुंदन दास, एएसआई संजय गहलोत, शोभनाथ यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel