संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास, जल छाजन, जिला परिषद, पंचायती राज पर बैठक हुई. जिला विकास शाखा अंतर्गत मनरेगा, पीएम आवास, जल छाजन, सांसद एवं विधायक निधि से कार्यान्वित योजना, अबुआ आवास, पीएम जनमन, बिरसा सिंचाई योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न पैरामीटरों में खराब प्रदर्शन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को फटकार लगायी. कार्य में शिथिलता, खराब प्रदर्शन, लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि को लेकर नाला, फतेहपुर एवं कुंडहित के मनरेगा बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा. शत-प्रतिशत प्रगति होने तक वेतन में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया. फतेहपुर, करमाटांड़ एवं नाला के मनरेगा जेइ से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडवार पीडी जेनरेशन की समीक्षा कर कम उपलब्धि वाले प्रखंडों को सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि बीपीओ, एइ व जेइ नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करेंगे. ओल्ड पेंडिंग स्कीम की समीक्षा कर उसे बंद करेंगे. अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023- 24 एवं 24-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान, फेल्योर पेमेंट, हाउस कंप्लीशन, जियो टैगिंग आदि के संबंध में जानकारी ली. अबुआ आवास में खराब प्रदर्शन को लेकर डीसी ने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयकों से कहा एक महीने में स्थिति में सुधार लाएं अन्यथा कार्य मुक्त करने की कार्रवाई होगी. इस क्रम में उन्होंने जामताड़ा, करमाटांड़, फतेहपुर एवं नाला के प्रखंड समन्वयक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

