26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 29 आवेदनों का किया अनुमोदन

स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई. विभिन्न प्रखंडों को मिलाकर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं.

जामताड़ा. स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों को मिलाकर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं. प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता के वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि की जांच करायी जा चुकी है. समिति द्वारा सभी आवेदनों का क्रमवार अवलोकन करते हुए 29 आवेदनों को अनुमोदित किया गया, जबकि शेष आवेदनों पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के क्रम में उपायुक्त ने स्पॉन्सरशिप योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को योजना से जोड़े जाने के लिए एसएफसीएसी में आवश्यक निर्णय लिया जा सके. कहा कि फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अनाथ बच्चों के लिए है. इस योजना से वैसे बच्चे जो अनाथ हो, असहाय हो, उसे किसी का बोझ नहीं बनने देना है, बल्कि उसे राष्ट्र की धरोहर बनाना है, ताकि उस बच्चे का भविष्य सुनिश्चित हो सके एवं उसे सुरक्षित रखा जा सके. इसके लिए लोगों के बीच इसके बारे में जानकारी एवं जागरूकता का प्रसार करें. गांवों एवं पंचायतों में जाकर उन्हें योजना के बारे में बताएं एवं इस प्रकार के बच्चे कहीं मिलते हैं तो उसे योजना का लाभ दिलवाएं. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, रिंकू कुमारी सहित अन्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel