जामताड़ा. मुख्य सचिव अलका तिवारी शनिवार को जामताड़ा पहुंचीं. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ फतेहपुर प्रेम कुमार दास ने जामताड़ा-दुमका जिले की सीमा पर मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने जिले में चल रही विकास योजनाओं, विधि व्यवस्था पर जानकारी ली. उन्होंने डीसी व एसपी को बेहतर समन्वय के साथ जिले के विकास कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिये. इसके उपरांत मुख्य सचिव के काफिले के साथ डीसी-एसपी ने उन्हें जामताड़ा-धनबाद जिले की सीमा तक स्कॉर्ट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

