जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी. फरियादियों ने अपनी शिकायतें को डीसी के समक्ष रखा, जिसमें जमीन विवाद, अतिक्रमण, मंईयां सम्मान योजना, अत्यधिक बिजली बिल, मानदेय भुगतान, वृद्धपेंशन, विधवा पेंशन, अबुआ आवास आदि शामिल है. डीसी ने नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

